हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विधायक रंजीत सिंह राणा ने कहा है कि महिलाओं और बेटियों का समाज के उत्थान में अहम योगदान है । मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककड़ियार के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर बोलते हुए उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रह कर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे से दूर रहना चाहिए तथा खेलों को आवश्यक गतिविधि के तौर पर अपनाएं ।
प्रदेश सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं, कहा
कैप्टन ने अभिभावकों को बच्चों से मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने के लिए तथा मोटीवेट करने के लिए कहा । विधायक ने कहा कि या बड़े गर्व की बात है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हमीरपुर जिले से हैं और जिला का हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है । उन्होंने कहा कि विकास और शिक्षा के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
ऋतिका व सखियों का राजस्थानी नृत्य, रोहित व साथियों की माइम एक्ट, तमन्ना व सखियों की हिमाचली नाटी, दिव्यांशी की गणपति वंदना आदि गतिविधियों ने खूब वाह वाही लूटी । स्कूल की प्रधानाचार्या अंजली शर्मा ने विद्यालय की गतिविधियों को वार्षिक रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत किया । वर्ष भर अकादमिक, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक प्रदान किए ।
कैप्टन ने स्कूल के उत्थान के लिए 11000 रुपए भेंट किए । इस अवसर पर रोशन रांगड़ा, पंचायत प्रधान, सुनीता डोगरा, प्रिंसिपल सुरेश कुमार, रण सिंह, प्रीतम चंद, उप प्रधान मुकेश, सुनीता देवी, मंजू ठाकुर, सिम्मी कुमारी उपस्थित थे । स्टाफ सदस्यों में सुनील कुमार अधीक्षक, विपन कुमार, विनोद कुमार, कुलदीप कुमार, रजनीश कंवर, मदन लाल, रजत शर्मा, अंजू शर्मा, शिवानी आदि उपस्थित थे ।