मुख्यमंत्री सुक्खू ने ‘मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ विषय पर आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वर्चुअली लिया हिस्सा 

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई ‘मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ विषय पर आयोजित उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में वर्चुअली हिस्सा लिया।

 

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों और कड़े निर्णयों की जानकारी सांझा की।