हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- 76वां गणतंत्र दिवस जिला हमीरपुर में भी 26 जनवरी को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। एडीएम एवं कार्यवाहक उपायुक्त राहुल चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।
सुबह 11 बजे आरंभ होने वाले इस समारोह में उद्योग, श्रम एवं रोजगार और संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस भव्य परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस के अलावा होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट एंड गाइड्स की टुकडिय़ां भी भाग लेंगी।
राहुल चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के लिए सभी तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल के लिए संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।
Post Views: 95