फ्यूचर करियर एकेडमी के छात्रों ने मनाया गणतंत्र दिवस

सुजानपुर/हमीरपुर :-  फ्यूचर करियर एकेडमी सुजानपुर टिहरा में मतदाता दिवस, पूर्ण राज्य दिवस व गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों के लिए पेंटिंग्स और कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

छात्रों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर “अनेकता में एकता” विषय पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया।इस नाटक में छात्रों द्वारा भारत के विभिन्न धर्मों को एक साथ मिलकर रहने का संदेश दिया गया।

 

इस कार्यक्रम के मौके पर एकेडमी के सभी अध्यापक शामिल रहे व एकेडमी के संचालक विपुल गुप्ता ने सभी को हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य दिवस व गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।