

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम कौशल ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट हिमाचल प्रदेश के प्रति केंद्र के सौतेले व्यवहार की सोच को ही आगे बढ़ाने वाला है इसमें प्रदेश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए किसी प्रकार की सहायता का जिक्र नहीं है , प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना की संभावनाओं को धक्का लगा है।


कौशल ने कहा कि अर्निंग क्लास को इनकम टैक्स में राहत देने के अतिरिक्त यह बजट निशाजनक है और देश के बेरोजगार युवाओं को रोज़गार के विषय में भी किसी सार्थक योजना का खुलासा इसमें नहीं किया गया। कुल मिलाकर यह चुनाबी राज्यों में वोट प्राप्त करने के लिए बनाया गया बजट है।
Post Views: 260


