
शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- SEIL (Students experience in inter state living) टूर ग्रुप 4 समन्वयक शंकर छेत्री ने बयान जारी करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर भारत से हम सभी हिमाचल पहुंचे छात्रों ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एवं जाखू मंदिर में विजिट किया।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पहुंचकर हम सभी ने विश्वविद्यालय की प्रत्येक ऐतिहासिक इमारत जो की अलग-अलग विभागों में बंटी हुई है इन सबको देखा और साथ ही साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की पुस्तकालय को भी अंदर से देखा।

पूर्वोत्तर भारत से पहुंचे छात्र छात्राओं ने देखा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय – अभाविप
इसके साथ-साथ हमने आज जाखू मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए।पिछले 2 दिनों में हमने शिमला पहुंचकर इंडियन इंस्टीट्यूट आफ एडवांस स्टडी, स्टेट म्यूजियम चौड़ा मैदान, रिज मैदान, दूरदर्शन केंद्र शिमला एवं विधानसभा शिमला का भ्रमण किया। शिमला में जिस तरह से हमें हिमाचल वासियों के घरों में ठहराया गया है। इन हिमाचल वासियों का हमारे प्रति स्नेह देखकर हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है और बिल्कुल अपने स्वयं के घर जैसा प्रतीत हो रहा है। यह सभी परिवार हमें अपने बच्चों की तरह रख रहे हैं। जिससे हमें लग रहा है कि सच में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी।
अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन के माध्यम से हिमाचल का भ्रमण कर रहे 32 छात्र पहुंचे जाखू मंदिर- अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह SIEL प्रकल्प वर्ष 1966 में शुरू किया गया था ताकि भारत के अंदर एकता की भावना भारत के प्रत्येक कोने – कोने में हो और इसी तरीके से पूर्वोत्तर भारत और शेष भारत के अंदर असमानताओं को खत्म करके समानता का एक कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम पिछले 60 वर्षों से लगातार चलता आ रहा है।
इसी के नियमित इस बार भी राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा 2025 जो गुवाहाटी से 20 जनवरी से शुरू हुई है। इसके निमित्त 256 छात्र अलग-अलग आठ ग्रुपों में पूरे भारत के भ्रमण के लिए निकले हैं इसके निमित ग्रुप 4 (रानी गाइडइनलिउ) का हिमाचल प्रदेश आना हुआ है जिसमें 32 छात्र जिसमें 14 छात्राएं एवं 18 छात्र पूर्वोत्तर भारत से आए हैं जो 2 से 6 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के शिमला में रह रहे हैं।
ऐसे ही विद्यार्थी परिषद द्वारा इन सभी प्रतिनिधियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। जो की 6 फरवरी को शिमला के रिज मैदान में स्थित गेयीटी थिएटर में होगा। हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद के पश्चिम क्षेत्र उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निरा जी रहने वाले हैं।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिमाचल की नाटियां प्रस्तुत की जाएगी। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी पूर्वोत्तर भारत से आए इन सभी प्रतिनिधियों को हिमाचल प्रदेश की संस्कृति एवं रहन-सहन के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
