
शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- एस एफ आई हिमाचल प्रदेश इकाई ने छात्र कल्याण अधिष्ठाता और पुलिस उपाधीक्षक के साथ मिलकर विश्वविद्यालय के पिंक पटल पर खाने की दुकानों का सर्वेक्षण किया ।

विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अधिष्ठाता द्वारा 6 जून 2023 को विश्वविद्यालय की सभी दुकानों के लिए एक रेट लिस्ट जारी की गई थी। जिसका मकसद विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को एक सस्ते दामों में खाना और अन्य खाने की चीज़ें उपलब्ध करवाई जा सके।

परन्तु इसके बावजूद किसी भी दुकानदार द्वारा इस लिस्ट को फॉलो नहीं किया जाता है । दुकानदारों द्वारा छात्रों से मनचाहे रेट वसूलें जाते हैं।
कैंपस अध्यक्ष अंकुश ने कहा कि विश्विद्यालय में इन दुकानों को इस उद्देश्य से बनवाया गया था था छात्रों को सस्ते दामों में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए ताकि एक गरीब और माध्यमिक वर्ग के बच्चों को परिसर में किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना न करने पड़े और वो बिना किसी परेशानी से अपनी पढ़ाई कर पाए ।
परन्तु आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में इन दुकानों का दुरूपयोग करके छात्रों को लुटा जा रहा है और दुकानदारों द्वारा मनमाने तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं।
इसके बाद एस एफ आई,छात्र कल्याण अधिष्ठाता और पुलिस उपाधीक्षक ने मिलकर उन सभी दुकानदारों से सबसे पहले रेट लिस्ट लगवाई और उन सभी को ये चेतावनी दी कि यदि वो इस रेट लिस्ट को फॉलो नहींकरते हैं या रेट लिस्ट लगे होने के बावजूद भी छात्रों से ज्यादा पैसे लिए गए तो उन सब पर करवाई की जाएगी ओर उन सभी के चालान किए जाएंगे ।
