जतिन रागड़ा मेमोरियल टूर्नामेंट के समापन समारोह में विनोद ठाकुर, की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   सुजानपुर के भरनांग पंचायत के बलोंगनी में जतिन रागड़ा मेमोरियल टूर्नामेंट के समापन पर पूर्व जिला सचिव विनोद ठाकुर को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया यह टूर्नामेंट शिव शक्ति युवक मंडल द्वारा आयोजित किया गया था।

शिव शक्ति युवक मंडल द्वारा टूर्नामेंट का किया गया आयोजित 
 इस टूर्नामेंट में सुजानपुर से 16 टीमों ने भाग लिया और फाइनल मैच न.आई.टी हमीरपुर सिक्योरिटी और युवा मंडल बलोंगनी में खेला गया फाइनल मैच में युवा मंडल बलोगनी विजय घोषित हुई विनोद ठाकुर ने दोनों टीमों को सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और प्रथम टीम को अपनी ओर से क्रिकेट किट और राशि दी।
 उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर का हमेशा यह सपना रहा है कि युवा अधिक से अधिक समय अपने खेलों के लिए भी निकले इसलिए हर साल में खेल महाकुंभ जैसा कार्यक्रम अपने संसदीय क्षेत्र में करवाते रहते हैं।
क्योंकि उनका हमेशा एक ही नारा है खेलेगा युवा तो जिंदगी से जीतेगा युवा और अंत में उन्होंने कहा कि इसी तरह के छोटे-छोटे टूर्नामेंट हर पंचायत में होते रहने चाहिए जिससे कि युवा खेलों की और अग्रसर रहे और नशे से दूर रहे।
12:57