


हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि बिजली बोर्ड यूनियन के पदाधिकारी एवं संयुक्त कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी नितीश भारद्वाज को सरकार ने बिना किसी कारण बताओं नोटिस दिए सस्पेंड कर दिया है।

जो की दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि कर्मचारी यूनियन को अपनी मांगों को रखना और उसे मनवाने की स्वतंत्रता है और उनका यह अधिकार भी है उन्होंने 11 फरवरी को हमीरपुर में अपनी मांगों को लेकर केवल मंच से भाषण दिया था जिसकी वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया है जो कि नियमों के विपरीत है।



इसलिए संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष और उनकी पूरी कार्यकारिणी ने माननीय मुख्यमंत्री व प्रशासन से मांग की है कि उनके निलंबन को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर उन्हें बहाल करें



इस तरह से सरकार कर्मचारियों की अभिव्यक्ति की आजादी को छीनना चाहती है जिसका संयुक्त कर्मचारी महासंघ विरोध करता है यदि ऐसा ना हुआ तो आने वाले दिनों में संयुक्त कर्मचारी महासंघ आंदोलन की राह पर जा सकता हैं।
इसलिए समय रहते इस निलंबन को बहाल करें और विद्युत कर्मचारी महासंघ की मांग ओ को सुना जाए साथ ही खत्म किए गए पदों को भी दोबारा से बहाल किया जाए




