बेटी के शगुन की सारी राशि रैडक्रॉस को देंगी उखली की सीमा शर्मा: डीसी अमरजीत सिंह

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह के आह्वान पर कई जिलावासी सोसाइटी के लिए अंशदान कर रहे हैं, ताकि उनकी नेक कमाई का कुछ अंश असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के काम आ सके। उपायुक्त के विशेष आह्वान से प्रेरित होकर गांव उखली की सीमा शर्मा भी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में अंशदान के लिए आगे आई हैं।

डीसी अमरजीत सिंह के आह्वान पर रैडक्रॉस सोसाइटी से जुड़ रहे हैं लोग
सीमा शर्मा ने अगले हफ्ते होने वाली अपनी बेटी की शादी के दौरान रिश्तेदारों और अन्य आमंत्रित लोगों से शगुन के रूप में मिलने वाली सारी धनराशि को जिला रैडक्रॉस सोसाइटी को दान करने का निर्णय लिया है। उपायुक्त से मिलने हमीरपुर पहुंची सीमा शर्मा ने यह इच्छा व्यक्त की है।
सोसाइटी में प्राप्त अंशदान से की जाती है असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद
सीमा शर्मा की इस पहल की सराहना करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में प्राप्त होने वाली धनराशि से कई असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है।
उन्होंने बताया कि जिलावासी इस संस्था के सदस्य, आजीवन सदस्य, संरक्षक या मुख्य संरक्षक बनकर तथा अपनी नेक कमाई से कुछ धनराशि सोसाइटी को दान करके किसी असहाय एवं जरुरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकते हैं। उन्होंने जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में रैडक्रॉस से जुड़कर इस पुनीत कार्य में यथासंभव योगदान की अपील की है।