हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री का जताया आभार 

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  निदेशक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार अनुसार युक्तिकरण प्रक्रिया के अंतर्गत टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल व मेडिकल शिक्षकों के तबादला आदेशों को होल्ड कर दिया है।

 

नए आदेशों के अनुसार सभी रिलीव किए गए शिक्षक जिन्होंने अभी नए स्टेशन पर ज्वाइन नहीं किया है वे पुराने स्टेशन पर शीघ्र ही रिजवाइनिंग देंगे।

 

इस निर्णय के लिए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ प्रधान राजेश गौतम,जिला महासचिव हाकम चंद, वित्त सचिव संतोष कुमार सहित सभी खंड प्रधान लुद्र दत्त ,प्रधान सिंह, किरण ठाकुर ,राजीव कुमार व यशपाल चंदेल ने माननीय शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

 

साथ ही संघ ने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि जिन शिक्षकों ने नए स्टेशन पर ज्वाइन कर लिया है ,उन्हें भी अपने पुराने स्टेशन पर ही रिजवाइनिंग दी जाए।