27 मार्च को विधानसभा घेराव रैली के लिए जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने 10 मंडलों के किए प्रभारी नियुक्त

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आगामी 27 मार्च को प्रदेश की निकम्मी सरकार के खिलाफ शिमला विधानसभा में हल्ला बोल रैली के लिए जिला हमीरपुर की तरफ से रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग रैली में भाग लें उसके लिए कमर कस ली है। जिला अध्यक्ष ने सभी 10 मंडलों के लिए जिला की तरफ से प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं।

 

संजीव शर्मा जो पूर्व मंडल बड़सर के महामंत्री रहे उनको भोरंज खास का प्रभारी, समीरपुर मंडल केलिए हमीरपुर मंडल के पूर्व महामंत्री सुरेश सोनी, टोनी देवी बमसन मंडल के लिए पूर्व जिला सचिव अनिल परमार , सुजानपुर मंडल के लिए पूर्व जिला महामंत्री अजय रिंटू।

 

हमीरपुर शहरी के लिए पूर्व सचिव अनिल श्यामा। हमीरपुर ग्रामीण के लिए पूर्व भोरंज महामंत्री विनित अग्निहोत्री को प्रभारी के तौर पर लगाया है।

जिला के पूर्व मीडिया प्रभारी विकास शर्मा बड़सर मंडल के प्रभारी, डटबाल बिझड़ के लिए कार्यालय सचिव होशियार सिंह पूर्व प्रवक्ता चमन ठाकुर को नादौन मंडल व गलोड मंडल के लिए पूर्व अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष राजेश कुमार को प्रभारी की नियुक्ति की गई है

 

जिला अध्यक्ष ने कहा के सभी प्रभारी इस रैली हेतु प्रत्येक मंडल को जो संख्या निर्धारित की गई है उसके लिए उसके लिए काम करेंगे।

04:51