

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेशवरी काॅलेज ऑफ एजुकेशन भोटा के सौजन्य से आयोजित प्रदेश भर के बी. एड. कालेजों की राज्य स्तरीय विंडवाल क्रिकेट प्रतियोगितायों के तीसरे व अंतिम दिन मुख्य अतिथि सुरेश कुमार माननीय एम. एल. ए. भोरंज रहे।


साथ ही भूतपूर्व एम. एल. ए. एवं राजेशवरी एजुकेशन सोसाईटी के चेयरमैन मनजीत सिंह, अध्यक्षा अरविन्द्र कौर रानी, सेक्रेटरी कुलबीर सिंह ठाकुर, उप अध्यक्ष निक्का राम शर्मा, डा अनामिका शर्मा, प्राचार्य विजय बल्लभ काॅलेज ऑफ एजुकेशन, प्रिंसिपल डा. राज कुमार धीमान, तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।


छात्राओं का फाईनल राजेशवरी काॅलेज ऑफ एजुकेशन भोटा व विजय बल्लभ काॅलेज ऑफ एजुकेशन, नादौन के मध्य हुआ जिसमें विजय बल्लभ काॅलेज ऑफ एजुकेशन, नादौन विजय रहा। छात्रों का सेमिफाईनल D.D.U मेहरे व शांति काॅलेज आफ एजुकेशन ऊना के मध्य खेला गया जिसमें D.D.U. मेहर ने शांति काॅलेज आफ एजुकेशन ऊना को हराकर फाईनल में प्रवेश किया।



छात्रों का फाईनल मुकाबलाडD.D.U. मेहरे व नोबल काॅलेज आफ एजुकेशन, पंडोह, मण्डी के मध्य खेला गया जिसमें अजय ने मैन ऑफ दी मैच रहकर नोबल काॅलेज आफ एजुकेशन, पंडोह, मण्डी को जीत दिलाई।
इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार माननीय एम. एल. ए. भोरंज ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रौफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बी. एड. व डी. एल. एड. के सभी प्रशिक्षु अध्यापक व संपूर्ण स्टाॅफ उपस्थित रहा।




