





सांसद अनुराग ठाकुर ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के निर्माण में हो रही अनावश्यक देरी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा कार्यों की धीमी गति पर त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने को कहा।


जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद गर्मियों में पेयजल संकट बना हुआ है। उन्होंने दीर्घकालिक सोच के साथ योजनाएं तैयार करने पर बल देते हुए कहा कि अब 20 नहीं, बल्कि 200 वर्षों को ध्यान में रखकर नीतियां बनानी होंगी।



उन्होंने जल संकट से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु समन्वित कार्य योजना तैयार करने और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक बड़सर इन्द्र दत्त लखनपाल, विधायक हमीरपुर आशीष शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली, उपायुक्त अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री भगत सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व दिशा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।






















































Total Users : 111601
Total views : 168225