दिव्यांग राजन कुमार को “एक्सीलेंस अवॉर्ड ऑफ इंडिया 2025” से किया गया सम्मानित 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत भगेटू के गांव भगेटू निवासी 100% दिव्यांग राजन कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “एक्सीलेंस अवॉर्ड ऑफ इंडिया 2025” से सम्मानित किया गया है।
 यह गौरवपूर्ण सम्मान उन्हें 6 जुलाई 2025 को पालमपुर सिटी, जिला कांगड़ा में आयोजित एक भव्य समारोह में, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे के कर-कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
राजन कुमार हमीरपुर जिला दिव्यांग समीक्षा बैठक के सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक होने के साथ-साथ एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान विशेष रूप से दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा, कल्याण और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके अनवरत प्रयासों एवं अनुकरणीय सेवाओं के लिए दिया गया है।
इस अवसर पर राजन कुमार ने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी संघर्षशील और प्रेरणादायक दिव्यांग साथियों का है, जिन्होंने हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे समाज सेवा के पथ पर निरंतर प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि इस सम्मान के लिए विशेष रूप से सोनाली शर्मा, वीरेंद्र सिंह एवं वर्सेटाइल जगज्ज एंटरटेनमेंट की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनके जनसेवा के संकल्प को और अधिक मजबूत करेगा।
यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है और यह आने वाले समय में अन्य दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।