



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आम लोगों को बैंकों की ऋण योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित करके उनका वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने तथा उन्हें डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरुक करने के लिए एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के तहत बुधवार को टौणी देवी के निकटवर्ती गांव झनिक्कर में एक जागरुकता एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वित्तीय साक्षरता केंद्र हमीरपुर और पीएनबी ने आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम


इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक की टौणी देवी शाखा के प्रबंधक चंद्रकांत, वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी और अन्य अधिकारियों ने लोगों को पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को डिजिटल बैंकिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं से भी अवगत करवाया तथा डिजिटल ठगी से बचाव के उपाय बताए।



स्थानीय पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए पंजाब नेशनल बैंक और वित्तीय साक्षरता केंद्र हमीरपुर के अधिकारियों का धन्यवाद किया।

















Total Users : 115000
Total views : 173560