





ऊना/विवेकानंद वशिष्ठ :- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने गाँव कुठारबीत व हीरानगर में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में 160 ग्रामीणों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 53 मरीजों के नि:शुल्क लैब टेस्ट भी किए गए। जांच के दौरान 20 मरीज हाई ब्लड प्रेशर, 18 डायबिटीज़ और 40 जोड़ों के दर्द से पीड़ित पाए गए। चिकित्सा टीम में डॉ. प्रदीप कुमार, रुचि, मनीष और निहाल सिंह शामिल रहे। आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय सहयोग किया।



शिविर में डॉक्टरों ने कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण के लिए आयुर्वेदिक और घरेलू उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और स्ट्रोक का कारण बन सकता है।




इसे नियंत्रित रखने के लिए लहसुन, त्रिफला, मेथी दाना, आंवला, गुग्गुल और दालचीनी जैसे प्राकृतिक तत्वों का सेवन लाभकारी है। साथ ही भोजन में सादा अनाज, फल, हरी सब्जियां और नियमित व्यायाम शामिल करने पर जोर दिया गया।
सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के सहयोग से संस्था का ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं घर-द्वार तक पहुंचाने का प्रयास है, जिससे विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंदों को समय पर इलाज मिल सके और लोग स्वस्थ जीवन जी सकें।






















































Total Users : 113219
Total views : 170803