ज़िला स्तरीय मासिक मूल्यांकन बैठक का आयोजन: डॉ प्रवीण चौधरी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में ज़िला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय अत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा, और सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक , लेखाकार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजेर उपस्थित रहे l

 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी स्कीमों की विस्तार से चर्चा की गई l और उन्होंने कहा की जितनी भी गर्भवती महिलाएं खण्ड स्तर पर रजिस्टर होती हैं उन सब का प्रजनन और बाल स्वास्थ्य रजिस्टर पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए l

 

 

और कहा की योग्य दम्पति कोई भी हो उन्हें परिवार नियोजन के उपायों के बारे में उचित परामर्श दें और कहा की डिलीवरी होने के तुरंत बाद बच्चे को एक घंटे के अंदर माँ का दूध पिलाएं और जो बच्चे समय से पहले या कम वजन वाले हैं उन बच्चों को कंगारू मदर केयर जरूर दिलाएं l

 

इसके अलावा उन्होंने कहा की (एच. बी. एन. सी.) होम बेस्ड न्यूबोरन केयर के तहत आशा कार्यकर्ता जो घर पर नवजात शिशु की देखभाल के लिए सात बार जाती हैं और उन्हें सेवाएं प्रदान करते है यह दौरे 100 प्रतिशत होना चाहिए l

 

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम जो स्कूलों में बच्चों के हेल्थ चेक अप के लिए साल में एक बार जाती है और आंगनवाड़ी में साल में दो बार जाती है इस दौरान इस टीम द्वारा कोई भी बच्चा नहीं छुटना चाहिए l

 

 

 

उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्वास्थ्य सम्बन्धी आंकड़ों का गहन विशलेषण करें तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम तत्काल उठाएं तथा विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आबंटित धनराशी का समय पर खर्च करना भी सुनिश्चित करें l