आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्परस यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्परस यूनियन संबंधित सीटू के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन सौंपा l

 

 

यूनियन की जिला सचिव राजकुमारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिसमें सीटू के जिला अध्यक्ष प्रताप राणा रंजन शर्मा सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया l उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक कल्याण विभाग के माध्यम से लगने बाली पेंशन और अन्य कामों को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से करवाने का निर्णय लिया है और इससे संबंधित ऐप्लिकेशन को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपलोड करने का निर्णय लिया गया है जिसका यूनियन विरोध करती है l

 

 

पहले ये कार्य तहसील कल्याण अधिकारी के माध्यम से करवाते थे l यूनियन की सचिव राजकुमारी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आई सी डी एस के कामों के लिए रखा गया है जबकि अब और अन्य विभागों के कामों को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ही करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे कार्यकर्ताओं पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है जिसे यूनियन बर्दाश्त नहीं करेगी l

 

यूनियन ने कहा है कि उपरोक्त निर्णय को वापिस लिया जाए अन्यथा संघर्ष के लिए मजबूर होना पड़ेगा l आज के इस प्रतिनिधिमंडल में राज कुमारी के अलावा सोनू देवी, सीमा,कौशल्या बिम्बो देवी सहित सीटू के जिला अध्यक्ष प्रताप राणा, रंजन शर्मा सहित दर्जन भर लोगों ने भाग लिया l