



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- जिला हमीरपुर के विधानसभा क्षेत्र भोरंज के अंतर्गत तीन जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों के केेंद्र बिंदू जाहू के बस स्टैंड की मरम्मत के लिए प्रदेश सरकार ने 56.44 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की है।

इस संबंध में हिमाचल प्रदेश बस अड्डा प्रबंधन एवं विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से कार्यालय आदेश जारी कर दिए गए हैं।


विधायक सुरेश कुमार ने बताया कि जाहू के बस अड्डे से जिला हमीरपुर, मंडी और बिलासपुर के हजारों लोग लाभान्वित होते हैं तथा कई महत्वपूर्ण अंतर्राज्यीय रूटों की बसें भी यहीं से होकर जाती हैं। पिछले काफी समय से इस महत्वपूर्ण बस अड्डे की मरम्मत की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।



सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रदेश सरकार के समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और इसी के परिणामस्वरूप 56.44 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है।

















Total Users : 114942
Total views : 173472