



हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत 11केवी फीडर मट्टन हमीरपुर की आवश्यक मरम्मत और लाइनों के आस-पास पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 12 अक्तूबर को मट्टनसिद्ध, पंजाली, डुग्घा खुर्द, साईं अस्पताल, शास्त्री कॉलोनी, पुराना एसडी स्कूल, दोसड़क, लाहलड़ी, बारल, दुगनेड़ी, कचरा संयंत्र, लाहड़, जसौर, प्रताप गली, अणु पंचायतघर, घनाल और आस-पास के क्षेत्रों मंे सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Post Views: 170



















Total Users : 114942
Total views : 173472