बदलते पर्यावरण पर आधारित प्रोगशाला का आयोजन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-   होटल कॉम्बरमेर में एक्शन एड ह्यूमन डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन और शिमला कलेक्टिव द्वारा बदलते पर्यावरण पर आधारित प्रोगशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चों द्वारा पौधे को पानी देकर किया गया” The impact of climate change and challenges faced in North West Indian himalyan towns”के अंतर्गत स्कूली बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे ।

 

इसमें GSSS Summer Hill, Snt.Edward, RKMV College,Snt Beeds College के छात्र छात्राओं ने भी अपने विचारो द्वारा बदलते पर्यावरण के प्रति चिंता व्यक्त की वह हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर से आए हुए पर्यावरणविद द्वारा अपने विचार रखे गए ।

 

Session One
आज के मुख्य प्रवक्ता रोमी खोसला वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जुड़े। श्री मति ADGP ने आपदा के दौरान पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डाला।Prof. YK negi shulini University से, पावना कुमारी घुमंतू पशुपालक सभा ने भी बात रखी।

Session 2
दूसरे सत्र में किन्नौर से जीता सिंह नेगी और adv. Deven Khanna और टिकेंद्र सिंह पंवर पूर्व उप महापौर ने जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा इस बदलाव से आम जन प्रभावित हो रहा है । इस meet में इन्ही मुद्दो पे dr. Meena chaudhry AP dept. of biosciences hpu shimla और Ranjana jarate principal of Shahid Bhagat Singh memorial school ghanati,Dr.Rupali thakur Director Woman and child welfare.

Session 3
Dr.Rajesh Regional Manager of HelpAge India ,Dr.Saif Ali Choudhary Jamia Millia Islamia CU New Delhi, Hasandeen President of Gujjar Kalyan Sabha , Sukh Dev Vishwapremi Director RTDC ,Lakshman Negi Social Activist from Joshimath Uttrakhand शिमला कलेक्टिव की ओर से कैप्टन NPS Bhullar, Uma Mahajan और Maala Singh आदि के साथ लगभग 90 लोग उपस्थित रहे।

Bharat Khabarr
Author: Bharat Khabarr

error: Content is protected !!