


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर का चुनाव लगता है आईपीएल से प्रभावित हो चुका है जो खिलाड़ी पहले किसी टीम से खेलता था वह आज दूसरी टीम से खेल रहा है

रणभूमि वही, खिलाड़ी वही, बदला है तो सिर्फ पाला



यानी जो खिलाड़ी कभी कांग्रेस की टीम से खेलता था, वो अब बीजेपी की टीम से चुनाव मैदान में है। जबकि पिछले चुनावों में जो खिलाड़ी कांग्रेस के विरोध में उतरा था, जिसने कांग्रेस को कोसने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी, आज वह उसी पार्टी का आधिकारिक प्रत्याशी है.



या फिर यूं कहे कि सुजानपुर के रण में खेल भी वही पुराना है, योद्धा भी वहीं है लेकिन बदला है तो सिर्फ झंडा! एक साल पहले कैप्टन बनाम राणा मुकाबला हुआ था, जसमे करीब 300 वोटों से राणा विजयी हुए थे, लेकिन अब एक साल बाद वही मुकाबला फिर से होने जा रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राणा के हाथ बाजी लगती है या फिर कैप्टन पिछली हार का बदला इस बार ले पाएंगे.


