

हमीरपुरु /विवेकानंद वशिष्ठ :- जानपुर के रणजीत सिंह राणा कांग्रेस पार्टी में जाते ही आप मुख्यमंत्री के हनुमान बन गए लेकिन भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए आप शीर्ष नेतृत्व के क्या थे इस बात पर भी स्थिति स्पष्ट करें यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर पंचायत समिति चेयरपर्सन अंजना ठाकुर ने कैप्टन रंजीत राणा के हनुमान वाले बयान पर तंज करते हुए कही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रंजीत राणा को भारतीय जनता पार्टी ने पूरा मान सम्मान दिया 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी का प्रत्याशी बनाया लेकिन उसके बावजूद उन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया जरूरत के समय उन्होंने पार्टी का त्याग करके विरोधी पार्टी का दामन थाम लिया इसलिए कैप्टन यह बात तो किसी से ना कहे कि वह किसी के हनुमान है।
उन्होंने कहा कि जिस भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पूरे देश ओर प्रदेश में अलग पहचान दिलाई आज उन्होंने इस पार्टी के साथ धोखा किया उसका त्याग करके विरोधी पार्टी के खेमे में जाकर बैठ गए लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि उन्होंने जिस पार्टी का दामन थामा है।
उस पार्टी के मुखिया ने हिमाचल में अपनी जीत के बाद सबसे बड़ा बयान यह दिया था कि वह हिमाचल में 97% प्रतिशत हिंदू विचारधारा को हराकर आए हैं ऐसे में अब कैप्टन रंजीत राणा ने हिंदू विचारधारा को हराने वाली पार्टी का दामन थामा है यह बात उनके ध्यान में होनी चाहिए उन्होंने कहा कि कैप्टन रंजीत राणा कांग्रेस के डूबते जहाज में सवार हुए हैं।
आज पूरे देश में कांग्रेस ताश के पत्तों की तरफ बिखर रही है बड़े-बड़े नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं और यहां पर कैप्टन रंजीत राणा ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया जो बड़ी हास्यास्पद बात है उन्होंने कहा कि अगर कैप्टन रंजीत राणा टिकट के परलोभन में कांग्रेस में गए हैं तो वह यह बात ना भूले कि भारतीय जनता पार्टी ने तो उन्हें बिन मांगे ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का टिकट दिया था लेकिन उन्होंने उसेल मान सम्मान का कोई माल नहीं रखा।
Post Views: 361


