हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- पिछले 32 दिन से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव अभियान में जुटे राजेंद्र राणा ने अपने प्रचार को धार देते हुए आज विभिन्न पंचायत में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर करारे तंज कसे।
उन्होंने कहा कि मित्रों की सरकार वेंटिलेटर पर है और इसका सूरज डूबने वाला है। उन्होंने कहा जिस तरह एक षड्यंत्र के तहत प्रदेश की सुक्खू सरकार ने चुने हुए विधायकों की सदस्यता खत्म की है, उसका जवाब जनता अपने वोट की चोट से देगी और चुनावी नतीजे आने पर सुक्खू सरकार का पतन भी हो जाएगा।
राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश की यह पहली सरकार है जिसने चुने हुए विधायकों को जलील किया और अपने मित्रों में प्रदेश का खजाना बांट दिया। विधायकों की बजाय मित्रों को तरजीह दी और जनता से की गई गारंटीयों को पूरा ना करके जनता के विश्वास से भी धोखा किया।
उन्होंने कहा कि इन चावन में जनता सुक्खू सरकार को सबक सीखाने के लिए तैयार बैठी है और 4 जून को डबल इंजन की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा लोग सुक्खू सरकार के कुशासन से तंग आ चुके हैं।