हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय मंत्री, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर 3 मई शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे सुजानपुर में पहुंचेंगे, जहां पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यह कार्यक्रम सुजानपुर भाजपा मंडल द्वारा स्थानीय चौगान के कला मंच में आयोजित किया जा रहा है। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री दोपहर 2 बजे नादौन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जीहण में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं 3.30 बजे बल्डुहक एवं 4:30 बजे दंगड़ी और सायं 6:30 बजे जोलसप्पड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
वहीं केंद्रीय मंत्री का रात्रि ठहराव उनके आवास समीरपुर में होगा। इसके साथ ही 4 मई शनिवार को भोरंज एवं बड़सर भाजपा मंडलों के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाग लेने के लिए भोटा में पहुंचेंगे। वहीं दोपहर बाद 2 बजे हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
दोपहर अढ़ाई बजे ग्राम पंचायत नारा, 3:30 बजे ग्राम पंचायत चंगर, 4:30 बजे ग्राम पंचायत धनेड़, 5:30 बजे ग्राम पंचायत ललीन, 6:30 बजे ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल और सायं 7:30 बजे वार्ड नंबर 10 गौड़ा में जन सभाओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने दी।