Search
Close this search box.

ताल स्कूल में कचरा प्रबंधन व ऊर्जा संरक्षण विषय पर कार्यशाला का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ताल में ऊर्जा संरक्षण व इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इस कार्यशाला में स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों, अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

 

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में विज्ञान अध्यापिका ने सभी उपस्थित सदस्यों को इलैक्ट्रोनिक कचरे से होने वाली बीमारियों , ऊर्जा संरक्षण व कचरा प्रबंधन पर जानकारी दी।इस कार्यशाला में मुख्य रूप से ठोस व तरल कचरे को कैसे अलग करें, इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कैसे निपटाया जाए आदि विषयों पर जानकारी उपलब्ध कराई गई।

 

हिम्कोस्टे द्वारा उपलब्ध करवाई गई राशि के तहत स्कूल परिसर में एक सोलर ऊर्जा लाइट भी स्थापित की गई। कार्यशाला में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने भी जल प्रबंधन , ऊर्जा प्रबंधन व स्कूलों में संचालित होने वाले विज्ञान से सम्बंधित कार्यक्रमों पर विशेष जानकारी उपस्थित सदस्यों को अपने संबोधन में दी। स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान संजीवन पटियाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

 

स्कूल प्रधानाचार्य सुभाष धिमान ने इको क्लब प्रभारी रविंद्र कौर , पंकज कुमार , अंजना कुमारी, वलदेव शर्मा , राकेश कुमार , राजीव कुमार , कमल राज सहित कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्यों का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।