हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश हमीरपुर जिला के प्रतिष्ठित द मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर दसवीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम में 18 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए।
जिसमें अकाँक्षा 689 अंक, कशिश ठाकुर 685 अंक, अभिनव 684 अंक, आदित्या 681 अंक, अर्णव 681 अंक, यशस्वी 677 अंक, पुलकित 672 अंक, आदिति 671 अंक, यशस्वी चौहान 665 अंक, उत्तम 663 अंक, सिद्धेश शर्मा 661 अंक, दिव्यांशी 660 अंक, सुहाना 658 अंक, आर्यन 656 अंक, सिद्धान्त 655 अंक, दक्ष 654 अंक, दीक्षित 641 अंक, शगुन 640 अंक प्राप्त किए। 20 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए।
प्रधानाचार्य अरूण कुमार चौहान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में बेहतरीन परीक्षा परिणाम लाने वाले सभी बच्चों को बथाई दी।
बच्चों की यह उपलब्धि इस प्रतियोगी दौर में मज़बूत नींव का काम करेगी। स्कूल के प्रधानाचार्य ने परीक्षा परिणाम में बच्चों की इस उपलब्धि में शिक्षकों और अभिभावकों के परिश्रम को भी सराहा।
Post Views: 1,651