Search
Close this search box.

रैडक्रॉस दिवस पर किया रक्तदान और मतदान का भी दिया संदेश, भोरंज और नादौन में कुल 78 यूनिट रक्त एकत्रित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-    विश्व रैडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी ने बुधवार को भोरंज और नादौन में स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय वालंटियर्स के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किए।

 

जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह के निर्देशानुसार आयोजित इन शिविरों के दौरान कुल 78 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

भोरंज में एसडीएम संजय स्वरूप ने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रक्तदान के साथ-साथ भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया। शिविर में लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया।

उधर, नादौन में भी एसडीएम अपराजिता चंदेल ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इंकलाब संस्था और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लगभग 48 लोगों ने रक्तदान किया।