Search
Close this search box.

एनसीसी शिविर में ग्रुप कमांडर ने कैडेट को किया प्रोत्साहित

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी में 6-5-2024 से 4 एच पी (आई) एनसीसी कंपनी हमीरपुर की ओर से वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।आज इस शिविर में हिमाचल प्रदेश के एनसीसी प्रमुख ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रोबिन जी ने दौरा किया और कैडेट्स ने उनके पधारने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके पश्चात इन्होंने शिविर में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया

 

और कैडेटों को संबोधित करते हुए एनसीसी के लाभ, सफलता के मूल- मंत्र, भारतीय सेना में भविष्य देखने की प्रेरणा दी और अपने आप को सक्षम बनाकर भविष्य के भारत को अपने सुरक्षित हाथों में संभालने के लिए प्रोत्साहित किया। इस शिविर का संचालन कमांडिंग ऑफिसर 4 एच पी (आई) एनसीसी हमीरपुर कर्नल एसएस रावत जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हो रहा है। इसमें सीनियर जेसीओ श्री शशि पाल जी, चार अन्य जेसीओ , 11 एनसीओ , विभिन्न स्कूलों से आए हुए 6 एएनओ ,एक गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर 608 कैडेटों को प्रशिक्षण दे रहे हैं जिनमें 548 जेडी /जे डब्ल्यू और 60 एसडी /एसडब्ल्यू शामिल हैं।

 

इस शिविर में इन्हें सैन्य वातावरण दिया जाता है और मैप रीडिंग, हथियार-प्रशिक्षण, एनसी का स्वरूप, एनसीसी कैडेट का राष्ट्र निर्माण में योगदान,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, नेतृत्व, टीम भावना इत्यादि विविध विषयों का ज्ञान दिया जाता है जिससे ये कैडेट बेहतरीन नागरिक बनकर भविष्य में देश के लिए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर सकें।