अक्षय तृतीया (10 मई ) के दिन बुड्ढा मल एंड संस ज्वैलर्स में स्पेशल ऑफर 

पालमपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  बुड्ढा मल एंड संस ज्वैलर्स पालमपुर लाया है आपके लिए एक स्पेशल ऑफर

“गोल्ड भी आपका रेट भी आपका”

आज ही सोने की बुकिंग कराएं, मुनाफे में रहे! बुकिंग रेट से कम रेट पर खरीददारी का सुनहरा अवसर पाएं, अगर खरीददारी वाले दिन / अक्षय तृतिया वाले दिन रेट कम हुआ कम रेट में बुक किए हुए आभूषण ले जाएं।

साथ ही पाए सोने के आभूषणों के बनवाई शुल्क पर 40% तक की छुट, और डायमंड के आभूषणों में 30% + 5% तक की अतिरिक्त छुट।

बुड्ढा मल एंड संस ज्वैलर्स पालमपुर में बनवाई शुल्क के अलावा कोई भी अन्य प्रकार की पोलिश और लेबर नही ली जाती है।