

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आज जिला हमीरपुर के तीन केंद्रों में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर , डीएवी कांगू व सेवन स्टार मे सीयूईटी-यूजी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – अंडरग्रेजुएट) की परीक्षा शांति और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के जिला समन्वयक व डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन ने मिलकर बेहतरीन तैयारियां की थीं, जिससे सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।


डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य व परीक्षा के जिला समन्वयक विश्वास शर्मा की अध्यक्षता में जिलाभर मे सीयूईटी-यूजी की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न ।


परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा का संचालन किया गया और प्रवेश द्वार पर सख्त चेकिंग की व्यवस्था की गई थी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्कैनिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।



विश्वास शर्मा ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया गया। परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों के लिए शीतल पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई थी। उन्होंने बताया कि ये परीक्षाएं 15 से 18 मई तक चलेंगी उन्होंने पुलिस विभाग का इस अवसर पर विशेष आभार व्यक्त किया ।


