


हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मां दुर्गा स्वरूप नारी सम्मान और डॉक्टरी पेशे से समाज की सेवा करने में तत्पर रहने वाली करीब 70 महिला चिकित्सकों ने हमीरपुर में एक भव्य समारोह में भाग लिया । डीएनएस नामक इस कार्यक्रम में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज, एम्स बिलासपुर, टांडा मेडिकल कॉलेज, नेर चौक मेडिकल कॉलेज, निजी चिकित्सक, दंत चिकित्सक, वेटरनरी आयुर्वेदिक ने फुर्सत के कुछ पल बिताए।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला चिकित्सकों का सम्मान करना और उन्हें उनके व्यस्ततम दिनचर्या जिसमें की पारिवारिक, व्यवसायिक सामाजिक दायित्व से एक दिन अपने लिए निकाल कर कुछ पल फुर्सत के गुजारना शामिल था ।

इस अवसर पर आयोजित समिति की सदस्य डॉक्टर आस्था कालिया, दंत चिकित्सक ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों जैसे कविता सम्मेलन डीजे डांस, पेंटिंग, इंडोर खेलों का आयोजन किया गया।
आयोजित समिति में डॉक्टर भावना, डॉक्टर अभिलाषा,




डॉ.मानिनी, डॉ.गवेष्णा, डॉक्टर मोनिका, डॉक्टर दिव्या, डॉक्टर कविता, डॉ निशा, डॉ इरा एवं डॉ आस्था ने सभी महिला चिकित्सकों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।
Post Views: 502


