

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- JNV dungrin में आयोजित एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ATC-185 का 26 मई को समापन समारोह आयोजित किया गया। दिन की कार्रवाई सुबह जूनियर और सीनियर कैडेटों की PT और ड्रिल से हुई।


इसके पश्चात विभिन्न व्याख्यानों का आयोजन हुआ और एनसीसी से जुड़ी जानकारी दी।
शाम को समापन समारोह में विभिन्न संस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसमें प्रो सूर्य रश्मि रावत, सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और खेल तथा संस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। मुख्य अतिथि ने कैडेटों को राष्ट्रीय निर्माण में योगदान देने के लिए और आने वाले चुनाव में भाग लेने के लिए कैडेटों को प्रेरित किया।


कंपनी कमांडर कर्नल एसएस रावत ने बेस्ट ड्रिल, बेस्ट फायरर, बेस्ट RP, स्पेशल गार्ड और बेस्ट कैडेट के पुरुस्कार से कैडेट नवाजे । अंत में कंपनी कमांडर कर्नल रावत ने कैडेटों को कैम्प के समापन की बधाई दी और कैम्प के दौरान सभी सीखी बातों को जीवन में अम्ल लाने के लिए कहा और देश के लिए सर्वोत्तम योगदान करने के लिये प्रेरित किया।





