कांग्रेस करती है आचार संहिता का उल्लंघन : देशराज शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  जिला भाजपा अध्यक्ष देशराज शर्मा, जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू,उपाध्यक्ष विजयपाल सोहरु, बिना कपिल मीडिया प्रभारी विकास शर्मा ने मंगलवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करती आई है।
 उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव हेतु चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी हो चुकी है एवं तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा 1500 रूपए के फॉर्म भरवाने का कार्य लगातार जारी है और पिछली तिथियों में अपने लोगों को फायदा करवाने हेतु फॉर्म भरवा कर स्वीकृतियां करवाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग एवं संबंधित अधिकारी कड़ा संज्ञान लेते हुए इस कार्य को बंद करें। भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनावों के साथ हिमाचल प्रदेश के 6 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव भी संपन्न हुए हैं जिस दौरान भी कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई।
लगातार 1500 रूपए के फॉर्म भरकर जनता को लुभाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है तो किसी भी प्रकार की लोक लुभावनी सरकारी योजनाएं जनता के बीच में नहीं लाई जा सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जितने भी ओच्छे हथकंडे अपना ले, लेकिन जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा इसका कड़ा जवाब देने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भोलीभाली अवश्य है लेकिन अनपढ़ बिल्कुल नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को होने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे, जिसमें कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाया जाएगा।
14:15