

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सियासी दृष्टि से आरोप प्रत्यारोप लगना स्वभाविक है लेकिन एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र मे छपे समाचार कि भारतीय जनता पार्टी के 70 प्रतिशत संगठन ने मुझे हराने की कोशिश की इससे मे आहात हुँ, मैने इस तरह कोई ब्यान मीडिया मे नहीं दिया है इस समाचार का मै सिरे से खंडन करता हुँ! यह बात शनिवार को बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मैहरे मे मीडिया से वार्ता के दौरान कही है!


लखनपाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता ने दिल से काम करते हुए भीषण गर्मी के बीच चुनावी प्रचार किया है इनकी कड़ी मेहनत से ही उप चुनावों मे जीत मिली है!


बड़सर की योजनाओं को रोकने के सिवाए, क्या बड़ा दिया मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी जनता को दे अपना रिपोर्ट कार्ड



इसके लिए मै कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व धन्यबाद करता हुँ और जिस भी समाचार पत्र ने इस खबर को छापा है उसकी निदा व खड़ंन करता हुँ! लखनपाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रत्याशी ने एक ब्यान जारी किया है कि बड़सर मे पानी की समस्या पर विधायक लोगों को गुमराह कर रहे है एसी कोई गंभीर समस्या नहीं है ।
तो मै उन्हें बता देना चाहता हुँ कि घर की दहलीज लांगकर देखिये 52 पंचायतों बाला बड़सर किस तरह भीषण गर्मी के बीच पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा है! उन्होंने कहा बड़सर एक ड्राई क्षेत्र है और पानी की समस्या यहां सालों से है! बड़सर के लोगों को पर्याप्त पानी मिले और हर साल जलसंकट से मुक्ति मिले इसके लिए पूर्व जयराम सरकार के समय मे मैने बड़े संघर्ष के बाद बड़सर के लिए 230 करोड़ की पेयजल योजना एनडीवी योजना के तहत स्वीकृत करवाई थी जिसका अक्टूबर 2022 मे टेंडर भी हो चूका था लेकिन सरकार बदलने के बाद इस योजना को बदल कर गोविन्द सागर झील से पानी उठाने के चलते बदल दिया गया!


मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू ने यहां भी राजनीति करते हुए जनता मे भ्रम फैलाने का प्रयास किया कि मैने 100 करोड़ बचाएँ है और बड़सर के लिए बड़ी योजना प्रदान की है लेकिन मै बताना चाहता हुँ कि इस पेयजल परिजयोजना का शिलान्यास पूर्व जलशक्ति मंत्री महिंन्द्र सिंह ठाकुर ने बिझड़ी से किया था और इसका पूरा श्रेय जयराम सरकार को जाता है! मुख्यमंत्री सुखू का इसमें कोई योगदान नहीं रहा है इनका योगदान केवल इसे लटकाने व रोकने का पूरा पूरा रहा है!
यदि मुख्यमंत्री तानाशाह बनकर बड़सर की इस योजना को नहीं लटकाते तो आज बड़सर के लोगों को पानी की किलत से नहीं जूझना पड़ता! उन्होंने कहा कि खोखो मे बैठकर अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए कांग्रेस के जो लोग इस परियोजना का श्रेय मुख्यमंत्री को देना चाह रहे है वह बताएं कि पिछले डेढ़ साल मे कौन सी बड़ी योजना बड़सर के लिए जिला के मुख्यमंत्री सुखू ने दी है! उन्होंने कांग्रेसी नेता के हैंडपम्प के ब्यान पर जबाब देते हुए कहा यदि क्षेत्र मे हैंड पम्प न होते तो आज बड़सर मे जलसंकट भयानक रूप धारण कर लिया होता! गर्मियों मे अधिकतर लोग हैंड पम्पों पर आश्रित है यदि कुछ एक हैंड पम्प खराब है तो उन्हें ठीक करवाने मे कांग्रेस ने क्या किया है! लखनपाल ने कहा बड़सर के दर्जनों प्राथमिक स्कूल बिना शिक्षकों के बंद होने की कगार पर है उन मे बार बार गुहार के बाबजूद शिक्षक नहीं भरे जा सके लेकिन जो संस्थान पूर्व सरकार ने खोले थे उन्हें बंद करने मे मुख्यमंत्री ने पूर्ण योगदान दिया!
इसके आलावा बड़सर के अस्पतालो मे विशेषज्ञ डाक्टरों व स्टॉफ की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री को सरकार बनने के बाद से कई बार कहा लेकिन मुख्यमंत्री न जाने किस सियासत के तहत आजदिन तक डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं करना चाहते है! लखनपाल बोले हमने जनता हित के लिए जनसेवक बनकर लड़ाई लड़ी है और बड़सर की जनता की यह लड़ाई अंत तक लड़ी जायेगी,! लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस के जो नेता खोखो मे बैठकर राजनितिक रोटियां शेकने का काम कर रहे है ये लोग शुरू से ही चुनावों के दौरान मेरे खिलाफ कसरत करते आ रहे है इन्हे जनता के मुद्दों व दुःख सुख से कोई वास्ता नहीं है इन्हे वास्ता है तो मात्र सुर्खियों मे रहने का शौक है!
इन्हे मेरी नसीयहत यही है कि कसरत शरीर के लिए जरूरी है उसे करते रहना चाहिए और इसे जोरों से करने से शरीर व बुद्धि का विकास होता है लेकिन इसके लिए इन खोखा नेताओं को बादाम भी खाने चाहिए ताकि मेरी आलोचनाओं मे उन्हें ताकत मिले! लखनपाल ने कहा आलोचनाओं से कभी कुछ नहीं होता नाम कमाने व जनसेवक बनने के लिए लोगों का सुख दुःख बाँटना पड़ता है और हर परिस्तिथि मे अपने परिबार के साथ खड़ा रहना पड़ता है!



