हमीरपुर में सभी नामांकन पत्र पाए गए सही, 26 तक वापस ले सकते हैं नामांकन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए चार उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी मनीष कुुमार सोनी ने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र सही पाए गए और कोई भी नामांकन पत्र रद्द नहीं किया गया।

 

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार 26 जून तक अपने नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इसी दिन शाम को उम्मीदवारों की अंतिम सूची चुनाव चिह्नों सहित जारी कर दी जाएगी।