हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हमीरपुर के निर्दलीय चुने गए विधायक ने ओछी राजनीति में फंसकर क्षेत्र के विकास को रोकना चाहा। वे हमेशा षडयंत्रो में मशगूल रहे। उन्होंने स्थानीय जनता के दर्द को नहीं जाना और अपनी अकूट संपत्ति को संजोने में लगे रहे। ये बात कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने द्रौड़, किरवीं, फारसी, सेर, धनेड़, खटवीं लिगवीं, खटवीं धार, झगडिय़ानी, कोटला, ललीण, दुर्गाड़ा, डैरन, बड्डू, दुकलेड़ा, तलासी सहित अन्य नुक्कड़ सभाओं में कही।
हमेशा षडयंत्रों में मशगूल रहे, जनता के दर्द को नहीं जाना, केवल अकूट संपत्ति संजोने में लगे रहे
उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही है कि इस उपचुनाव के लिए कांग्रेस दोषी है, भाजपाई बताऐं कि क्या कांग्रेस ने अपने विधायकों को बेचा या फि र कांग्रेस ने निर्दलीय विधायकों को अपने पद से त्यागपत्र देने को कहा। ये केवल सत्ता के प्रति लालसा का ही नतीजा है।
उन्होंने कहा कि जिस जनता ने अपना बहुमुल्य वोट देकर विधानसभा भेजा उसी जनता के वोट को बेच डाला गया। ऐसे विधायक जनता के दुख दर्द को क्या समझ सकते है, जो केवल अपने स्वार्थ के लिए राजनीति करते रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह के हथकंडे अपनाकर सत्ता हासिल करना चाहती रही, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री हर बार इन चुनौतियों में कुंदन बनकर सामने आए है।
उन्होंने कहा कि वे स्थानीय जनता से वायदा करते है कि हमीरपुर के विकास को हर संभव आगे बढ़ाया जाएगा। यहां धनबल से नहीं अपितु जनबल से हमीरपुर के विकास की गाथा लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपाई कह रहे है कि केंद्र से योजनाऐं लाकर विकास करवाया जाएगा। वे ये बताऐं कि इससे पहले जब प्रदेश में भाजपा सरकार रही, उस समय प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तो एक बार भी हमीरपुर की तरफ मुंह मोड़ कर नहीं देखा। जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने 680 करोड़ से निर्मित होने वाले केंसर रिसर्च सैंटर, हमीरपुर का वो बस अड्डा जो पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के समय से लंबित चल रहा था, उसे 60 करोड़ उपलब्ध करवाकर काम शुरू करवाया।
उन्होंने कहा कि भाजपाई केवल सब्ज बाग दिखाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते रहे है। इसी तरह गत विधान सभा चुनावों में स्थानीय निर्दलीय जीते विधायक ने लोगों को गुमराह कर उनके साथ सरेआम धोखा किया है, जिसका जबाव जनता उन्हें इन उपचुनावों में देगी। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।