हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा, हमीरपुर के प्रांगण में ईको क्लब के अंतर्गत पौधा रोपण करवाया गया जिसमें कॉलेज कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह, सेक्रेट्री कुलबीर सिंह ठाकुर, कॉलेज प्राचार्य डाझ् राज कुमार धीमान व प्रशिक्षु अध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इसमें कॉलेज के 6 सदनों द्वारा 25 पौधे, गमलों के साथ कॉलेज परिसर में सजाए। पूरा खेल का मैदान तथा क्यारियों की सफाई की तथा नया पौधा रोपण किया गया।
Post Views: 201