स्वास्तिक का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-  दिव्या आदर्श पब्लिक स्कूल भोटा के छात्र स्वास्तिक का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में हुआ। स्वास्तिक के पिता विपन कुमार अपने पुत्र के चयन पर बेहद ही खुश नजर आए। स्वास्तिक के माता-पिता गांव करेर ब्लॉक बिझड़ी के रहने वाले है, जो कि हमीरपुर जिले में पड़ता है।

 

दिव्या आदर्श स्कूल के एम.डी. सुरभि भारद्वाज ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है उन्होंने कहा कि स्वास्तिक बहुत ही होनहार छात्र है या सब उसने अपनी कड़ी मेहनत से प्राप्त किया है।