अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आजाद नगर (शोघी) कार्यकारिणी का किया गठन

शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला महानगर के विभिन्न नगर इकाइयों के गठन का कार्य प्रारंभ हो चुका है इसी के निमित आज आजाद नगर ( शोघी) के नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया |

योगेश बने नगर अध्यक्ष तो दिविज को मिली नगर मंत्री की जिम्मेवारी

नगर कार्यकारिणी में अध्यक्ष की जिम्मेदारी योगेश जी व मंत्री की जिम्मेदारी दिविज जी को सौंपी गई है |
योगेश जी शीघी के ही स्थाई निवासी है व सन 1992 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संपर्क में है |

दिविज जी मूलतः शोघी के रहने वाले है विद्यार्थी परिषद से 2022 से संपर्क है आपकी पढ़ाई बाहरा विश्वविद्यालय से चल रही है साथ ही साथ इकाई में सह मंत्री की जिम्मेदारी वैशाली , कपिल , कारण , आयुष ,तुषार को सौंपी गई है | जिसमे स्टूडेंट फॉर सेवा की जिम्मेदारी संदीप जी , स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट की जिम्मेदारी वर्षा को सौंपी गई है |