हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुरिंदर् सिंह डोगरा ने बताया कि मौका था कैप्टन मान चंद के पोते और विनोद लोहिया के बेटे की शादी का, इस अबसर पर डॉ सुरिंदर् सिंह डोगरा ने शिरकत की और पौधा लगाओ प्रायवरण बचाओ की मुहिम के तेहत डॉ सुरिंदर् डोगरा ने जन्मदिन शालगिरह,या शादी के उपलक्ष् शगुन के लिफाफे के साथ बरगद का पौधा देकर बरगद के पौधे की तरह रिश्ते में मजबूत रहे और हमेशा हमेशा रिश्ता भी हरा भरा रहे, ऐसी ऐसी शुभकामनाएं और बधाई डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा ने दी।
Post Views: 547