देहरा की विधायिका ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात 

हमीरपुर /विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू से मिलीं देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर, मुक्यमंत्री ने भी दी जीत की बधाई।

देश के इतिहास में पहला पल जिसमें घर पहुँचने पर अपने मुख्यमंत्री पति का नवनिर्वाचित पत्नी विधायक ने स्वागत किया हो ,

पारिवारिक और लोकतंत्र की ख़ूबसूरती जितना सराहें उतना कम है क्योंकि ऐसे वाक्य इतिहास कम ही देखने को मिलते हैं।