हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ग्रामीण महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नादौन उपमंडल के गांव चौड़ू में भी स्थानीय महिलाओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर सोमवार से आरंभ हो गया। इस शिविर में महिलाओं को खिलौने बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने महिलाओं को उद्यमिता और बैंकिंग योजनाओं के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। संस्थान के प्रशिक्षक संजय हरनोट ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन किया।
Post Views: 263