शिमला/विवेकानंद वशिष्ठ :- आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन विश्वविद्यालय इकाई ने कुलपति जी को ज्ञापन दिया जिसमे नॉन subsidised सीट को subsidised करने की मांग की तथा भी B.ed. का 3rd sem. का परीक्षा परिणाम घोषित करने तथा विश्वविद्यालय में खाने की दुकानों में खाने की गुणवता सुधारने और पुस्तकालय में पानी की समस्या को सुलझाने की मांग की *परिसर प्रभारी प्रवीण मिन्हास* ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में पानी नहीं आ रहा हैं ।
जिस कारण छात्र बहुत परेशान हैं विश्वविद्यालय के अधिकारीयों के कार्यालय में पानी 24 घंटे आता हैं परन्तु पुस्तकालय में जहा सेकड़ो हजारों छात्र रोज पढ़ते हैं वहा पानी की एक बूँद तक नहीं आ रही हैं ये सब विश्वविद्यालय के लच्चर रवैये का परिणाम हैं और हर साल बरसात के मौसम में छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं ।
अगर इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो NSUI बड़े स्तर पर विश्वविद्यालय प्रशासन का घेराव करेंगे। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता परिसर उपाध्यक्ष पवन नेगी, परिसर महासचिव रणदीप ठाकुर, विधि विभाग अध्यक्ष नवीशेक परिसर सचिव यशवंत खन्ना मौजूद रहे