Search
Close this search box.

हिमाचल के निजी अस्पताल में ईडी की छापामारी

 

 हिमाचल/शिमला :-  प्रवर्तन निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना व कुल्लू में दबिश दी है। वहीं जिला कांगड़ा में कांग्रेस के दो नेताओं के ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है। करीब 40 गाड़ियों में ईडी की टीम पहुंची है। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिला ऊना में धर्मशाला-चंडीगढ़ सड़क मार्ग पर रक्कड़ कॉलोनी क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार सुबह ईडी ने छापामारी की है।

 

यह मामला आयुष्मान कार्ड से जुड़े घोटाले का है। इसमें ईडी ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कार्यवाही की है। आरएस बाली के फोर्टिज अस्पताल और डॉ. राजेश शर्मा के बालाजी ट्रस्ट अस्पताल पर भी रेड की सूचना है।

कांगड़ा में दो कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर की दबिश

इसके अलावा कांगड़ा के अन्य निजी अस्पतालों पर भी रेड की खबरें हैं। जानकारी के अनुसार उक्त अस्पताल में साल जनवरी 2023 में आयुष्मान कार्ड को लेकर घोटाले के आरोप लगे, जिसमें थाना विजिलेंस ऊना में मामला दर्ज किया गया। मामले में मुख्य आरोपी नंगल निवासी किरण सोनी नाम की महिला है।

 

बताया जा रहा कि आरोपी महिला के नंगल स्थित घर में भी ईडी की छापामारी चली है। इस समय आरोपी महिला जिला के ही एक अन्य निजी अस्पताल में कार्यरत है। वहीं कुल्लू में भी एक निजी अस्पताल में ईडी ने दबिश दी। इस दौरान अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाला।

ईडी की तीन टीमों ने ऊना के श्री बांके बिहारी प्राइवेट अस्पताल पर भी छापा मारा। टीम के अधिकारी अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। इसके अतिरिक्त मैहतपुर के बसदेहड़ा और पंजाब के नंगल में भी जांच जारी है। संबंधित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं।