Search
Close this search box.

अनुराग ठाकुर सभ्यता भी भूल चुके हैं : संदीप सांख्यान

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :  –  प्रदेश कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर संदीप सांख्यान ने कहा है केंद्र की सरकार में दो बार के मंत्री रहे और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद संसद में सभ्यता भी भूल चुके है। संसद में चल रहे बजट सत्र में सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जो टिपण्णी की है।

 

वह अमर्यादित है और उसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। संदीप सांख्यान ने कहा कि साँसद अनुराग ठाकुर को यदि जातीय जनगणना के विषय पर जानकारी नही है तो उनको संसद के नेता प्रतिपक्ष के बारे में सोच समझ कर बात करनी चाहिए। संदीप सांख्यान ने कहा इस मसले पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी अनुराग ठाकुर के शब्दों की निंदा करते हुए राहुल गांधी के समर्थन में वजनदार तर्क दिए हैं।

 

संदीप सांख्यान ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर को कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों की कार्यशैली की जानकारी ही नहीं है तो अनुराग ठाकुर को उनके बारे में बात करने का अधिकार नहीं रखते है। संदीप सांख्यान ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि समाज मे जातिगत जनगणना के मसले में देश मे ओ.बी सी. वर्ग की संख्या कितनी है और इस वर्ग का देश के विकास में क्या योगदान रहा है।

संदीप सांख्यान ने सांसद अनुराग ठाकुर की इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई है कि ओ. बी. सी. का मतलब अनुराग ठाकुर के द्वारा “ऑनली फॉर ब्रदर इन लॉ कमीशन” है। इस वक्तव्य से साँसद अनुराग ठाकुर ने जातिगत जनगणना में जहाँ ओबीसी वर्ग का उपहास किया है वहीं पर उन्होंने जो यह फ्रेज़ दी है वह भी निंदनीय है।

 

 

पांच बार के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के सपुत्र अनुराग ठाकुर से ऐसे अभद्र शब्दों की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। माननीय साँसद महोदय अनुराग ठाकुर जी पांच बार तो आप सांसद बन गए लेकिन अफसोस इस बात है कि आपको संसदीय भाषा के इस्तेमाल का पता भी नही है। संदीप सांख्यान ने कहा कि साँसद अनुराग ठाकुर को नहीं भूलना चाहिए कि पूर्व में उनकी ही केंद्र सरकार ने संसदीय भाषा पर एक शब्दावली बना कर एक शब्दकोश भी जारी किया था और ऐसे में यदि वह ऐसी अलोकतांत्रिक भाषा बोल रहे हैं।

 

तो वह खुद ही तय कर ले कि ओबीसी का अर्थ क्या होता है और उन्होंने ओबीसी का अर्थ संसद में क्या बोला है। संदीप सांख्यान इस मसले पर लोकसभा के अध्यक्ष से मांग की है माननीय साँसद अनुराग ठाकुर पर कार्यवाही की जाए। संदीप सांख्यान ने अनुराग ठाकुर से यह भी सवाल किया है।

 

कि अनुराग ठाकुर राहुल गांधी या उनके परिवार के बारे में टिप्पणी करने से पहले यह भी जान ले कि उनके परिवार का इतिहास शहादतों से भरा है और उनकी जाति के बारे में बोलने से पहके सांसद अनुराग ठाकुर को कम से कम सौ बार सोचना चाहिए। संदीप सांख्यान ने कहा कि अनुराग ठाकुर माननीय राहुल गांधी पर बोले शब्दों पर माफी मांगे।