Search
Close this search box.

11 लोगों में से 9 की अकाल मृत्यु व 2 लोगों के लापता होने पर अनुराग ठाकुर ने किया दुःख प्रकट

हिमाचल/विवेकानंद वशिष्ठ :-   पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद  अनुराग सिंह ठाकुर ने ऊना के देहलां से पंजाब जा रही एक गाड़ी के हिमाचल- पंजाब बॉर्डर के पास जैंजो खड्ड में भारी बारिश के कारण बह जाने से हुई भीषण दुर्घटना जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों में से 9 की अकाल मृत्यु व 2 लोगों के लापता होने पर दुःख प्रकट किया है।

मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना के देहलां से पंजाब जा रही एक गाड़ी के हिमाचल- पंजाब बॉर्डर के पास जैंजो खड्ड में भारी बारिश के कारण बह जाने से हुई भीषण दुर्घटना जिसमें एक ही परिवार के 11 लोगों में से 9 की अकाल मृत्यु व 2 लोगों के लापता होने की सूचना अत्यंत कष्टदायी है, जिससे मन व्यथित है।

 

मैं स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क हूँ व दुर्घटना की स्थिति का लगातार जायज़ा ले रहा हूँ। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत व बचाव कार्यों में लगा हुआ है। लापता लोगों के कुशलता की कामना करते हुए मेरी हार्दिक संवेदनाएं दुर्घटना पीड़ितों व उनके स्वजनों के साथ हैं। प्रभु इस दुःख की घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को संबल, दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें।