हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत गलोड़ खास, लहड़ा, हड़ेटा और फाहल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के रसोई गैस उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए गैस वितरक की नियुक्ति करने जा रही है। इसके लिए ओबीसी वर्ग की महिलाएं 9 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
इस संबंध में इंडेन डिवीजनल ऑफिस शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार एलपीजी वितरक के लिए पात्रता और अन्य नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी तेल कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन किया जा सकता है। यह जानकारी वेबसाइट भारतपैट्रोलियम.इन bharatpetroleum.in या हिंदुस्तानपैट्रोलियम.कॉम hindustanpetroleum.com या आईओसीएल.कॉम iocl.com या एलपीजीवितरकचयन.इन lpgvitarakchayan.in से प्राप्त की जा सकती है।
Post Views: 346