हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मैमोरियल गवर्नमैंट कॉलेज हमीरपुर और राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय, भोटा, के बीच में पुस्तकालय समझौता ज्ञापन (एमझ् ओझ् यूझ्) साईन किया गया।
इस अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मैमोरियल गवर्नमैंट कॉलेज हमीरपुर के प्राचार्य डाझ् प्रमोद एसझ् पटियाल, पुस्तकालयध्यक्ष सुनीता सैनी, जेझ् ओझ् एझ् शिव कुमार, महाविद्यालय प्रबन्धन कमेटी के सचिव कुलबीर सिंह ठाकुर, राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डाझ् राज कुमार धीमान तथा पुस्तकालयध्यक्ष मति पूनम शर्मा उपस्थि रहे।
इस एमझ् ओझ् यूझ् के तहत दोनों महाविद्यालयों के पुस्तकालय से संबन्धित सभी संसाधनों का प्रयोग दानों महाविद्यालयों के छात्र बिना किसी रोक टोक के कर पाएंगे।
Post Views: 246